छत्तीसगढ़

नगरनार स्टील प्लांट के कोक ओवन में लगी भीषण आग...

कांकेर

जगदलपुर शहर से 18 किमी दूर एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट में सोमवार की दोपहर को आग की भीषण लपटें उठती नजर आईं। आग की यह लपटें दस किमी से अधिक दूर से दिखाई देती रहीं।

जलकर खाक हुई कीमती बैटरियां

इस कोक ओवन में जब आग की लपटें उठने लगी तो यहां व आसपास अलग-अलग यूनिट में काम कर रहे कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। हो हल्ला के आधा घंटा बाद प्लांट के फायर ब्रिगेड की वाहनें पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से यहां रखी हुई कीमती बैटरियां जलकर खाक हो गईं हैं।

एनएमडीसी के इस स्टील प्लांट में पहले भी आग लगने व हॉट मेटल के छिड़काव की घटना हो चुकी है। इन घटनाओं से प्लांट प्रबंधन सबक नहीं ले रहा है। हॉट मेटल की वजह से कुछ कर्मचारी गंभीर रुप से घायल भी हुए थे। प्लांट के पास अपने इन कर्मचारियों के उपचार के लिए कोई अस्पताल है न ही आग से बचाव के उचित प्रबंध किए जाने की तकनीक विकसित की गई है।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top