छत्तीसगढ़

धमतरी के दानीटोला वार्ड में महिलाओं ने शराब भट्टी के सामने किया प्रदर्शन...

कांकेर

धमतरी वार्डवासियों का कहना है कि शराब दुकान की वजह से माहौल काफी खराब हो रहा है। बताया कि बड़े तो बड़े अब बच्चे भी शराब पीने लगे हैं

दानीटोला वार्ड में संचालित शराब दुकान को हटाने के लिए वार्डवासी ने मोर्चा खोल दिया है। शराब दुकान को हटाने को लेकर मंगलवार शाम लगभग 7 बजे 40 से 50 की संख्या में महिला शराब भट्टी पहुंचीं और भट्टी के सामने जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जल्द शराब भट्टी हटाने का आश्वासन देते हुए प्रदर्शन को खत्म कराया।

दानीटोला वार्ड में देशी-विदेशी शराब दुकान संचालित हैं। जिसे वहां से हटाने के लिए लंबे समय से वार्डवासी मांग कर रहे हैं। वार्डवासियों का कहना है कि शराब दुकान की वजह से माहौल काफी खराब हो रहा है। बताया कि बड़े तो बड़े अब बच्चे भी शराब पीने लगे हैं और जहां पर शराब दुकान संचालित है उसके आसपास तालाब और मंदिर है। जहां वार्ड की महिलाएं पूजा-अर्चना करने आती हैं।

अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार को शराब दुकान हटाने को लेकर पत्राचार किया गया है। जल्द दूसरी जगह का चयन कर शराब दुकान उक्त जगह से हटा दी जाएगी।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top