छत्तीसगढ़

घर से आलमारी ही उठा ले गए चोर...

कांकेर

छत्तीसगढ़ के भाटापारा क्षेत्र में आलमारी नहीं खुली तो खेत में ले जाकर तोड़ा ताला, दो सूने घरों में भी हाथ साफ किया। चोरों ने करीब पांच लाख रुपये की चोरी की। घर की अलमारी को चोर खेत में ले जाकर तोड़ने के बाद वहीं छोड़कर भाग गए। चोरों ने नगदी और जेवरात पर हाथ साफ किया। दरअसल यह पूरी घटना शहर थाना क्षेत्र की है, जहाँ चोरों ने करीब पांच लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, दोनों मकान उस समय सूने थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घरों की तलाशी ली और नकदी के साथ सोने-चांदी के कीमती जेवरात चुरा लिए। हैरानी की बात यह रही कि एक घर की अलमारी को चोर खेत में ले जाकर तोड़ने के बाद वहीं छोड़कर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी है। कॉलोनी के रहवासी दहशत में हैं और पुलिस से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top