
भारतीय रेलवे ने पहली बार पंचवटी एक्सप्रेस में ट्रेन के अंदर ATM की सुविधा शुरू की। सफर के दौरान यात्रियों को कैश निकालने में अब किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
ट्रेन में ATM एक प्राइवेट बैंक द्वारा लगाया गया है और इसे ट्रेन के एसी कोच के पिछले हिस्से में एक छोटे से क्यूबिकल में फिट किया गया है। जहां पहले एक अस्थायी पैंट्री हुआ करती थी, अब वहां ATM लगाया गया है।
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल निला ने बताया कि यह सुविधा फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है। अगर यह सफल रहा तो इसे दूसरे ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है। रेलवे फिलहाल नेटवर्क कनेक्टिविटी और मशीन के संचालन पर करीबी नजर रख रहा है ताकि पूरे सफर में पैसे निकालने में कोई दिक्कत न हो।