छत्तीसगढ़

डॉक्टर बनकर लगाया इंजेक्शन, महिला की मौत...

कांकेर

पखांजूर ब्लॉकके कापसी गांव में बस्तर मेडिकल स्टोर है। दवाइयां देने के अलावा यहां के संचालक खुद डॉक्टर बनकर इलाज भी कर रहे हैं। मंगलवार को पीवी-34 गांव की महिला मालती डकुआ (55वर्ष) उनके पास आई थी। बताते हैं कि वह 10-15 साल से उन्हीं से अपना इलाज करवा रही थी।

मेडिकल स्टोर के संचालक जगदीश विश्वास ने महिला को टाइफाइड होने की बात कहते हुए इंजेक्शन लगा दिया। इसके कुछ देर बार ही महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और फिर मौत हो गई।

मेडिकल स्टोर के संचालक जगदीश विश्वास ने महिला को टाइफाइड होने की बात कहते हुए इंजेक्शन लगा दिया। इसके कुछ देर बार ही महिला की तबीयत बिगड़ने लगी थी। इसके बाद मेडिकल स्टोरके संचालक ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे पखांजूर रेफर कर दिया था। आधे रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया।

सरकारी अस्पताल में मौत की पुष्टिके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पखांजूर पुलिस ने भी मामले की खबर लगते ही मर्ग कायम कर जांच शुरू की। बुधवार को मेडिकल स्टोर के संचालक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। फिलहाल उसका मेडिकल लाइसेंस भी जब्त कर लिया गया है। उधर, सीएमएचओ महेश सांडिया ने भी जानकारी मिलते ही बीएमओ को जांच के निर्देश दिए हैं।




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top