
उत्तर वन मंडल की उत्तर सागर रेंज में एक तेंदुआ के कुएं में गिर जाने की घटना सामने आई है. तेदुएं के कुएं में गिरने की सूचना मिलते ही उत्तर वन मंडल के अधिकारियों ने तत्काल नौरादेही टाइगर रिजर्व की टीम से संपर्क किया.
रिजर्व की रेस्क्यू टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तेंदुए का रेस्क्यू किया. तेंदुए को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाले जाने के बाद उसे उत्तर वनमंडल में सुरक्षित छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि घटना रात के समय की है. तेंदुआ पानी की तलाश में भटकते हुए कुएं में गिर गया होगा.
वनमंडल की उत्तर सागर रेंज की किडवानी वीट से लगे राजस्व क्षेत्र के एक कुएं में तेंदुआ गिर गया है. उत्तर वन मंडल द्वारा नौरादेही टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम तेंदुए को निकालने के लिए मांगी गई थी. हमारी टीम ने पहुंचकर दोपहर तक तेंदुए को कुएं से बाहर निकाल लिया.
तेंदुआ पानी की तलाश में भटक गया होगा और उत्तर वनमंडल की सीमा से बाहर निकलकर राजस्व क्षेत्र में पहुंच गया और कुएं में गिर गया. हालांकि कुएं में गिरने के बाद तेंदुआ कुएं में बनी एक सीढ़ी पर बैठा रहा और रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित निकाले जाने के बाद जब उसे किडवानी वीट में छोडा गया,