
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त (डिप्टी कमिश्नर) हेमंत सती ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और 15वें वित्त आयोग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रखंडों के प्रदर्शन पर असंतोष जताया और अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा। उपायुक्त ने सभी योजनाओं को तेजी से पूरा करने और लक्ष्यों को प्राप्त करने का निर्देश दिया साथ ही समय पर आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कही।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों की समीक्षा से की। उन्होंने प्रखंडवार प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी प्रखंडों के प्रदर्शन को असंतोषजनक बताया। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीपीओ, ब्लॉक समन्वयक सहित संबंधित अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया।
मनरेगा से संबंधित समीक्षा के दौरान योजना पूर्णता, एरिया ऑफिसर की सक्रियता, आधार आधारित भुगतान, 100 मानव दिवस पूरा करने वाले परिवार, पोटो हो खेल मैदान, बिरसा हरित ग्राम योजना, अस्वीकृत लेन-देन, अबुआ आवास में निर्गत मास्टर रोल, एवं लोकपाल द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर चर्चा की गई।