
छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी का असर अब स्कूलों पर भी साफ नजर आने लगा है। शिक्षा विभाग ने राज्य भर के स्कूलों में आयोजित होने वाले समर क्लास यानी ग्रीष्मकालीन शिविर के आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। यह फैसला बमें औ शिक्षकों के स्वास्थ्य को देखते हुए लिया छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी का असर अब स्कूलों पर भी साफ नजर आने लगा है। शिक्षा विभाग ने राज्य भर के स्कूलों में आयोजित होने वाले समर क्लास यानी समर कैंप के आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। यह फैसला बच्चों और शिक्षकों के स्वास्थ्य को देखते हुए लिया गया है। लगातार बढ़ते तापमान और शिक्षा संगठनों के विरोध के बाद विभाग ने यह निर्णय सहानुभूतिपूर्वक विचार के बाद लिया।
शुरुआत में शिक्षा विभाग (CG School Summer Camp) ने बच्चों में नेतृत्व, टीम वर्क, रचनात्मकता और आत्मविश्वास जैसे गुणों के विकास के उद्देश्य से समर क्लास आयोजित कराने का आदेश जारी किया था। इस आदेश के तहत छात्रों की पिछली कक्षा की दक्षताओं की पुनरावृत्ति और नए सत्र की की योजना थी। लेकिन जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ा, परात्परा इसका विरोध भी तेज होता गया। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। ऐसे में छात्रों को स्कूल बुलाना न केवल मुश्किल था, बल्कि यह बच्चों की सेहत के साथ समझौता भी होता। शिक्षा विभाग का यह फैसला ना सिर्फ शिक्षकों और अभिभावकों में राहत लेकर आया है, बल्कि बच्चों के लिए भी सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करता है।