छत्तीसगढ़

जाली नोट खपाते हुए पकड़ाया युवक...

कांकेर

भिलाई पुलिस ने एक युवक को जाली नोट खपाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपित भिलाई-3 के जलाराम बेकरी पर पहुंचा था और वहां से एक आइसक्रीम खरीदने के बाद उसने वहां पर जाली नोट दिए। नोट का कागज बहुत ही पतला और प्रिंट बहुत ही निम्न स्तर का था। आरोपित ने चार से पांच दिन पहले भी उसी दुकान पर 200-200 के चार नोट खपाए थे। दोबारा जाली नोट देने पर दुकानदार ने उसे पहचान लिया और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 200 के 11 और 500 के 18 जाली नोट मिले।

पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया है कि उसे भाठागांव रायपुर बस स्टैंड के पास कचरे के ढेर से नकली नोट मिले हैं, लेकिन उसकी बातें संदेहास्पद लग रही है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित नोट को रखने व उसका असली के रूप में इस्तेमाल करने की धाराओं के तहत प्राथमिकी की गई है।

पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र नगर आर्ट्स कालेज के पीछे सरायपाली जिला महासमुंद निवासी आरोपित नरेंद्र सिंह (43) को जाली नोट खपाते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपित वर्तमान में रायपुरा रामनगर डीडी नगर रायपुर में किराये के मकान में रहता है। आरोपित शनिवार की रात को ज्योति स्कूल के पास चरोदा स्थित जलाराम बेकरी पहुंचा।

आरोपित ने पांच दिन पहले जो 200-200 के नोट दिए थे और शनिवार की रात को जो 500 रुपये का नोट दिया था, उनका सीरियल नंबर एक ही था। आरोपित ने आइसक्रीम के बदले नोट दिया तो शिकायतकर्ता ने नोट को हाथ में लिया तो उसे संदेह हुआ। जिसके बाद उसने पिता को फोनकर बुलाया।

शिकायतकर्ता के पिता ने दुकान पर जाकर देखा तो उसने आरोपित को पहचान लिया। आरोपित द्वारा दिए गए नोट का मिलान करने पर उनका सीरियल नंबर भी एक मिला।




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top