

माननीय भूपेश बघेल ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तरह ही इस स्कूल में विकसित की जाएंगी सुविधाएं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर रायपुर के मायाराम सुरजन शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।

वर्धा की तर्ज पर नवा रायपुर में स्थापित होगा 21वीं सदी का सेवा ग्राम 75 से 100 एकड़ में स्थापित होने वाला नवा रायपुर का सेवा ग्राम महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना पर केन्द्रित होगा।सभी प्रकार के कारीगरों के प्रशिक्षण की व्यवस्था होगीए लोक कलाओं और शिल्पकारों को प्रोत्साहन के साथ.साथ वैचारिक आदान.प्रदान भी होगा।

रायपुर के सेवा ग्राम में बुजुर्गों के लिए ष्दूसरा घरष् और वंचितों के लिए स्कूल भी किया जाएगा स्थापित नई पीढ़ी को बापू के सिद्धांतों से परिचित कराने 5वीं से 12वीं के पाठ्यक्रम में शामिल की जाएगी महात्मा गांधी की बुनियादी शिक्षा।गांधीजी के आत्मनिर्भर ग्राम की संकल्पना की जानकारी देने बच्चों को कराया जाएगा गांवों और गौठानों का भ्रमण।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी जी की जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर के चौबे कॉलोनी स्थित मायाराम सुरजन शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तर्ज पर सर्वसुविधा युक्त स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। यह स्कूल हिन्दी माध्यम का प्रदेश का प्रथम स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल होगा। मुख्यमंत्री ने इस विद्यालय की छात्राओं को बापू की आत्मकथा ‘सत्य के साथ मेरे प्रयोग‘ पुस्तक का वितरण कराने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े रोचक प्रश्न भी बच्चों से पूछे। बच्चों ने मुख्यमंत्री द्वारा पूछने पर बताया कि आज बापू के साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है। श्री शास्त्री ने देश को ष्जय जवान जय किसानष् का नारा दिया था। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने गांधी जी के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम‘और शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली, लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी और ताइक्वांडों के प्रदर्शन का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वर्गीय श्री मायाराम सुरजन को भी याद किया।
