
जम्मू-काश्मीर के 'पहलगाम आतंकी हमले' के बाद देश में हाई अलर्ट है। हमले के 24 घंटे बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार (23 अप्रैल) को चार आतंकवादियों की तस्वीर साझा की है। आतंकियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तल्हा के रूप में की गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने तीन आतंकवादियों के स्केच भी जारी किए हैं। तस्वीर में आतंकवादी के हाथ में एके-47 राइफल दिख रही है।
पहलगाम आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। पर्यटकों पर चुन-चुनकर गोलियां बरसाने के बाद आतंकी जंगल में छिप गए हैं। सुरक्षाबल आतंकियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चल रहा है।
आतंकियों के पहलगाम पहुंचने का रूट भी सामने आया है। अभी तक की जांच में पता चला है कि आतंकवादियों ने पीठ पर बैग टांग रखे थे। बैग में सूखे मेवे, दवाइयां और संचार उपकरण थे। 5 से 6 विदेशी आतंकवादियों का एक समूह 2 हफ्ते पहले ही भारतीय सीमा के अंदर दाखिल हुए थे। फिर राजौरी से वधावन होते हुए पहलगाम पहुंचे।
हमलावर आतंकी पाकिस्तान में बैठे ऑपरेटिव के साथ प्रत्यक्ष रूप से संपर्क में थे। संदिग्धों के डिजिटल कनेक्शन पाकिस्तान स्थित मुजफ्फराबाद और कराची के 'सेफ हाउस' पर पाए गए, जिससे सीमा पार आतंकियों के संबंध के साक्ष्य मजबूत हुए। आतंकवादी तैयारी के साथ हमले के लिए आए थे।