छत्तीसगढ़

दिनेश को अंतिम विदाई देने उमड़ा शहर, सीएम साय बोले - पाकिस्तान को भुगतना होगा इसका खामियाजा...

कांकेर

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार हुआ। बेटे शौर्य ने मुखाग्नि दी। मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में शहर वासियों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार हुआ। बेटे शौर्य ने मुखाग्नि दी। सीएम साय, मंत्री ओपी चौधरी, गृहमंत्री विजय शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव भी मौजूद रहे।

सीएम साय ने आगे कहा कि, पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हरकत की। धर्म पूछकर मारा गया। इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है। इसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना होगा। प्रभु से प्रार्थना है कि, दिनेश की आत्मा को शांति प्रदान करें। उन्होंने आगे कहा कि, सड़क चौक का नाम दिनेश जी के नाम से रखा जाएगा।

राज्यपाल रमेन डेका भी अर्पित की श्रद्धांजलि

राज्यपाल रमेन डेका भी आतंकी हमले में जान गंवाने वाले दिनेश मिरानिया की अंत्येष्टि पर पहुंचे। उन्होंने मिरानिया को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

पाकिस्तान को जवाब देने की तैयारी शुरू हो गई है- मंत्री ओपी चौधरी

वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी मिरानिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान को जवाब देने की तैयारी शुरू हो गई है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं। जल्द ही आतंकी संगठनों का सफाया होगा। कश्मीर में जो पर्यटक फंसे हैं, सरकार सभी के सम्पर्क में है। सभी को सुरक्षित छत्तीसगढ़ वापस लाया जाएगा।




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top