
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार (25 अप्रैल) को श्रीनगर जाएंगे। राहुल गांधी पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकात करेंगे। जनरल द्विवेदी सेना के अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की समीक्षा और तैयारियों का जायजा लेंगे। सांसद राहुल ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार का पूरा समर्थन देने की बात कही। राहुल ने कहा कि सभी दलों ने (पहलगाम हमले की) एक स्वर में निंदा की।
गृह मंत्री अमित शाह के घर पर शुक्रवार (25 अप्रैल) को सिंधु जल संधि पर अहम बैठक होगी। बैठक में जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल सहित कई केंद्रीय मंत्री इसमें मौजूद रहेंगे। बैठक में सिंधु जल संधि को लेकर विशेष चर्चा होगी।
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NCS) की भी बैठक हुई। पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच 25 द्विपक्षीय समझौते स्थगित किए। पाकिस्तान ने कहा कि अगर भारत सिंधु जल समझौते को रोकता है तो इसे एक्ट ऑफ वॉर यानी जंग की तरह माना जाएगा।
1960 में भारत और पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि की थी। यह समझौता दोनों देशों को सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के उपयोग के तौर तरीकों का प्रावधान करता है। लेकिन पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल की दोपहर आतंकियों ने 26 टूरिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 10 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। आतंकी हमले के बाद भारत ने 1960 में हुई संधि को स्थगित करने का निर्णय लिया है।