
पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में पुलिस, इंडियन आर्मी और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं। संदेह होते ही विदेशियों को दबोचा जा रहा है। गुजरात के सूरत और अहमदाबाद में बड़ी कार्रवाई की है। 6 टीमों ने भारत में अवैध रूप से रहने वाले 500 से ज्यादा विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए लोगों में 100 से ज्यादा बांग्लादेशी हैं। सभी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
अहमदाबाद में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। छह टीमों ने मिलकर 400 से ज्यादा संदिग्ध विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है।
अधिकारियों के मुताबिक, अब इन सभी के दस्तावेजों की गहराई से जांच की जाएगी और जो अवैध रूप से रह रहे पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।