कांकेर,
राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शात्राी के जंयती के अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आहवान पर वि.ख. कांकेर के शिक्षकों ने गांधी उद्वान कोमलदेव अस्पताल के सामने सत्याग्रह किया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय संयोजक वजीद खान, प्रांतीय महासचिव हेमेन्द्र साहसी व वि.ख. अध्यक्ष सत्यनारायण नायक के नेतृत्व में शिक्षकों ने शहर के गांधी उद्यान पर एकत्र होकर रघुपति राघव राजाराम का गायन करने हुए सरकार से सदबुद्धि की प्रार्थना की गई।

इस दौरान शिक्षकों ने गांधी जी के छायाचित्र में मार्ल्यापण किया। साथ ही जनघोषणा पत्र में किए गए वायदे को जल्द पूर्ण करने की मांग की गई। इस दौरान प्रांतीय संयोजक वजीद खान ने कहा सरकार ने जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति दुर करने, अनुकम्पा नियुक्ति करने, पुराने पेंशन स्कीम को लागू करने का वादा किया था। पर अब सरकार को 3वर्ष पूर्ण होने को है हमारी मांगो को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। हमारे संविलियन पूर्व सेवा की गणना को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। आज तो मांगो को लेकर सत्याग्रह किया गया है।
लेकिन सरकार हमारे मांगो को पूर्ण नही करती तो आने वाले समय में प्रदेश व्यापी आंदोलन होगा। प्रदेश महासचिव हेमेन्द्र साहसी ने कहा एल.बी.संवर्ग के शिक्षकों की मांग को शासन ने अब तक केवल टालमटोल ही किया है। मांगो को पूर्ण करना तो दूर डी.ए. भी दुसरे राज्यों की तुलना से कम दिया जा रहा है। सरकार लोक लुभावने वायदे कर अब उनको पूर्ण करने के प्रति उदासीन है। आज अनुकम्पा नियुक्ति न होने के कारण शिक्षकों के परिवार को दर - दर की ठोकर खाने को मजबूर हैैं,जो शिक्षक को 50,000 रू. वेतन मिलता था जो अब पेंशन 782 रू. मिल रहा है इसमें तो सब्जी भाजी दवाइयों का खर्च कैसे निकलेगा। जिससे अनेक आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा हैं।
जिला पदाधिकारी प्रदीप कुलदीप ने कहा अनुकंपा नियुक्ति हमारा अधिकार है। वर्तमान सरकार, पुरानी सरकार की तरह हमारी मांगो को पूर्ण करने के बजाय कमेटी-कमेटी का खेल, खेल रही है।वि.ख. अध्यक्ष सत्यनारायण नायक ने कहा हमारी प्रमुख मांग क्रमोन्नति, पदोन्नति वेतन विसंगति दुर करने, अनुकम्पा नियुक्ति करने, पुराने पेंशन योजना लागू करना व संविलियन पूर्व सेवा की गणना करना है। इन मांगो के पूर्ण न होने से काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कार्यक्रम का सफल संचालन जिलापदाधिकारी डॉ. कृष्णमूर्ति शर्मा के द्वारा किया गया डॉ. शर्मा ने कहा अगर आने वाले समय में सरकार हमारी मांगो को नहीं मानती है तो उग्र आंदोलन होगा।
आज के कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक वजीद खानए,प्रांतीय महासचिव हेमेन्द्र साहसी, जिला पदाधिकारी प्रदीप कुलदीप, डॉ. कृष्णमूर्ति शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण नायक, ब्लॉक सचिव रामभजन नेताम,ब्लॉक संयोजक गणेश रवानी, महिला प्रकोष्ठ सुश्री नम्रता टांडिया, नितेश उपाध्याय, विजय नाग ललित साहू, अजीज खान, लतीफ खान, वैभव मेश्राम, ज्ञानेश बंधुआर्य, गुलाब सोम, भावेन्द्र साहू, कमलेश्वर साहू, शैलेन्द्र सोनी सहीत समस्त छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन विकासखण्ड कांकेर के सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।