
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के साथ ही सेना भी एक्शन में हैं। हमले में शामिल संदिग्ध आतंकियों और उनके मददगारों के घर तोड़े जा रहे हैं। वहीं, भारत की सख्ती के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल है। इसी को छिपाने के लिए वहां के नेता धमकियां दे रहे हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। इस बीच, पड़ोसी देश की कुछ हरकतें आग में घी का काम कर रही हैं।
पाकिस्तान ने सीमा पर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। बीती रात सीमा से सटी चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को सेना के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां पीएम शरीफ ने कहा, हम भारत में पर्यटकों पर हुए हमले की किसी भी निष्पक्ष जांच में भाग लेने के लिए तैयार हैं। शांति हमारा लक्ष्य है, लेकिन इसे कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम आतंकी हमले की इंटरनेशनल जांच की मांग की है और कहा है कि पाकिस्तान इस जांच में मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार है।