
जिले से लगभग 30 किमी दूर दुधावा में इन दिनों तेंदुए का आतंक बना हुआ है। दिसम्बर 2024 से अब तक चार बच्चों को तेंदुए ने अपना शिकार बना डाला है, जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं एक बच्चा विकलांग हो गया है।
शुक्रवार बीती रात भी एक आठ वर्षीय बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर बुरी तरीके से घायल कर दिया। बच्चा आंगन में खेल रहा था उसी दौरान तेंदुए ने हमला किया और उसके गले को पकड़ कर खींचकर ले जाने लगा लेकिन इसी दौरान बच्चे के बड़े भाई ने साहस का परिचय दिया और तेंदुए के निवाले में फंसे बच्चे को बचा डाला।
ग्रामीण नंदलाल मंडावी ने बताया कि शाम सात बजे गांव का 8 वार्षिक बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान अचानक तेंदुआ आ धमका और सीधा बच्चे के गले को पकड़ कर अपने साथ ले जाने लगा।
इसी दौरान पास में मौजूद उसके बड़े भाई ने घटना को देख जोर-जोर से चिल्लाने लगा। अपने भाई के पैर को पकड़ लिया और अपनी ओर खींचने लगा तेंदुआ बच्चे को वहीं छोड़कर भाग गया।