

दिनांक 02,10,2021 दिन शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेलसनार में गांधी जयंती के अवसर पर समस्त छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में समारोह आयोजित किया गया तथा साथ ही स्वर्गीय जे. पी. चक्रवर्ती पूर्व प्रधान अध्यापक माध्यमिक विद्यालय नेलसनार के स्मृति में एवं प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सुपुत्र डॉक्टर रजनेश कुमार, चक्रवर्ती चर्म रोग विषेशज्ञ, प्राधनअध्यापक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर द्वारा विद्यालय परिसर में निःशुल्क चिकित्सा राहत परामर्श शिविर आयोजित किया गया। जिसमें छात्र.छात्राओं के साथ आस.पास के दो सौ से भी अधिक नागरिकों ने चिकित्सकीय परामर्श एवं निशुल्क दवाईयों का लाभ प्राप्त किया।

विदित हो कि विगत वर्ष के चिकित्सा शिविर में अपने घोषणा अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेलसनार में कक्षा दसवीं, बारहवीं की परीक्षा में अधिकतम 80 अंक से अधिक, प्राप्त किये दो छात्र-छात्राओं को 5000 ,पांच हजार रुपये प्रति छात्र प्रोत्साहन राशि चेक के माध्यम से डाक्टर रजनेश चक्रवर्ती ने पुरुस्कृत किया।
इसी कड़ी में डॅाक्टर रजनेश चक्रवर्ती ने जिला बीजापुर से खेल के क्षेत्र में खेल प्रतिभावान प्रोत्साहन राशि प्रदाय करने की घोषणा भी की है, जो कि ग्रामीण प्रतिभावान खेल प्रोत्साहन पुरुस्कार अन्तर्गत राष्ट्रीय खेल में बीजापुर जिले से स्वर्ण पदक विजेता को 30000,तीस हजार रुपये,रजत पदक विजेता को 20000,बीस हजार रुपये,कास्य पदक विजेता को 10000 दस हजार रुपये एवं राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ने वाले प्रतिभागी को 50000,पचास हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रत्येक वर्ष 2अक्टूबर को प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री, दशरथ कुन्जाम, श्री आयतू राम तेलामी गणमान्य नागरिक, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेलसनार सहित समस्त शैक्षिक कर्मचारी उपस्थित थे ।