छत्तीसगढ़ जरा हटके

पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के लिए मिला और समय..

कांकेर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान को आशंका है कि अपने 26 नागरिकों की मौत का बदला लेने के लिए भारत कभी भी हमला बोल सकता है। यही कारण है कि उनसे नेता परमाणु बम की धमकी दे रहे हैं।

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और कूटनीतिक कदम उठाया है। भारत ने पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया। वहीं खबर है कि पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा और उसके साथी अभी भी कश्मीर में हैं और भारतीय सेना ने इन्हें घेर लिया है।

अभी खुली रहेगी वाघा-अटारी बॉर्डर, लौट सकेंगे पाकिस्तानी

भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें अगले आदेश तक वाघा-अटारी सीमा के रास्ते लौटने की अनुमति दे दी है। गृह मंत्रालय ने अपने पहले के आदेश में कहा था कि 30 अप्रैल को यह बॉर्डर बंद हो जाएगी। अब इसे अगले आदेश को खुला रखा जाएगा।

पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। समाचार एजेंसी ANI ने भारतीय सेना के हवाले से बताया कि 30 अप्रैल और 01 मई 2025 की रात के दौरान पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया।




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top