बस्तर संभाग

बिलाल अहमद खान युवा मोर्चा उपाध्यक्ष का दो दिवसीय उसूर दौरा....

बीजापुर,

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के निर्देश में बिलाल ने उसूर मंडल का दौरा किया दौरे के दौरान आवापल्ली व उसूर अस्पताल जाकर वहा मरीजों से भेंट कर उनकी समस्याओं के साथ-साथ उनका हाल - चाल जाना और फल वितरण किया।

उसके बाद ग्राम के यूवाओ से बैठक कर युवा संगठन की कार्यशैली पर विचार विमर्श किया और साथ युवा वर्ग में नई गति का निर्माण करने व आवश्यकता पर सहयोग करने युवा वर्ग के लोगो को संदेश दिया।

युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बिलाल काफी युवा वर्ग में काफी सक्रिय रहते हैं और साथ ही अपने कार्यकर्ता व साथीगण के कंधे से कन्धा मिलाकर हर कठिन कार्य को सफल करने में अपनी सहभागिता रखते हैं, बिलाल युवा मोर्चा के हर वर्ग में काफी सक्रिय रहते है।

उनके साथ मौजूद उसूर मण्डल भाजपा अध्यक्ष नीलकंठ ककेम, मंडल महामंत्री दिलीप ककेम, मंडल उपाध्यक्ष नागेश माड़वी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री तीरथ जुमार, मंडल यु. मो.अध्यक्ष बीरबल मडवी, जनपद सदस्य शंक्रिया माड़वी, सम्पत माड़वी, मनीष कुमार, बब्बू, अशोक और भी कार्यकर्त्ता मौजूद थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top