छत्तीसगढ़

अमेजन के जंगलों के बीच पानी में मंडराता दिखा इतना बड़ा एनाकोंडा...

कांकेर

एनाकोंडा का नाम सुनते ही पैरों तले जमीन खिसक जाती है. सांपों की प्रजाति का यह सबसे विशाल सांप है, जिसे देखने के बाद किसी की भी सांस अटक जाएगी. दुनिया में एनाकोंडा की एक नहीं बल्कि कई प्रजातियां हैं, जो एक-एक कर सामने आ रही है. हाल ही में धरती पर दुनिया का सबसे बड़ा एनाकोंडा देखा गया था.

यह एनाकोंडा इक्वाडोर के घने जंगलों में मिला था और अब अमेजन के जंगलों में एक और विशालकाय एनाकोंडा देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर एक विडियो सामने आया है. इस वीडियो में हेलीकॉप्टर से अमेजन के जंगलों के बीच बनी नहर में इस काले रंग के विशाल एनाकोंडा को देखा जा रहा है.

काफी ऊंचाई पर मौजूद हेलीकॉप्टर से देखने पर पानी में तैर रहा यह एनाकोंडा बहुत बड़ा नजर आ रहा है. एक बार सोचो पास से देखने में यह एनाकोंडा कितना बड़ा नजर आएगा. अमेजन के जंगल में एक बार फिर एक बडे़ एनाकोंडा सांप को देखा गया है. आठ सेकंड के इस वीडियो में एनाकोंडा का ऐसा विशाल रूप देखने के बाद किसी की भी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाएगी. हालांकि, इस एनाकोंडा के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

दुनिया का सबसे बड़ा एनाकोंडा

इससे पहले नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा सांप देखने को मिला था, जो 26 फीट लंबा बताया गया था. इसे अब तक का सबसे लंबा एनाकोंडा माना जाता है. वैज्ञानिकों की एक टीम ने एनाकोंडा की इस नई प्रजाति को अमेजन रेन फॉरेस्ट में पाया था.

प्रोफेसर फ्रीक वॉन्क ने इस 26 फीट एनाकोंडा का वीडियो रिकॉर्ड किया था. वैज्ञानिकों की इस खोज से दुनिया चौंक उठी थी और इससे पता चलता है कि अमेजन के जंगलों में अभी बहुत रहस्मयी जीव-जंतु और जानवर हैं.




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top