
जगदलपुर जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यपालन अभियंता के पद पर कार्यरत धनुष सिंह नेताम की मौत हो गई। उनका शव उनके शासकीय क्वार्टर में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
जगदलपुर के पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यपालन अभियंता के पद पर कार्यरत धनुष सिंह नेताम (45) का शव उनके शासकीय क्वार्टर में मिला।
कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।