

मां दंतेश्वरी मंदिर में आयोजित टेंपल कमेटी की बैठक में नवरात्रि को लेकर 21 बिन्दुओं पर चर्चा हुई। इस बार भी नवरात्रि पर रहेगा कोरोना की सायाए दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर के पट भक्तों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान भक्तों के लिए आनलाइन प्रसारण दिखाया जाएगा। दंतेवाड़ा में आज आयोजित नवरात्रि को लेकर टेंपल कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने बताया कि सात अक्टूबर से नवरात्रि का महापर्व शुरू हो रहा है।
ज्योति कलश की स्थापना से लेकर कोरोना गाइड लाइन, प्रसाद वाहन पार्किंग, भंडारा व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। टेंपल कमेटी की ओर कोरोना महामारी को देखते हुए भक्तों के लिए मंदिर के पट बंद रहेंगेए मंदिर के पुजारी कर्मचारी ही मंदिर में पूजा अनुष्ठान करेंगे। महंगाई का भी दिखा असर टेंपल की बैठक में कमेटी के लोगो ने जोत कलश की दर बढ़ाने की बात रखी।
इस दौरान पहले तेल की जोत का दर 750 रुपये और घी 1750 अब कमेटी इसे बढ़ा कर तेल की दर 1100 घी की जोत की दर 2100 करने की बात भी रखी गई इस पर कमेटी अभी चर्चा करेगी। वहीं दंतेश्वरी मंदिर के प्रसाद के अलग पहचान को लेकर भी चर्चा की गई। कमेटी ने महुआ लड्डू, रागी लड्डू जैसा अलग प्रसाद वितरण की बात कही।
इस दौरान पहले तेल की जोत का दर 750 रुपये और घी 1750 अब कमेटी इसे बढ़ा कर तेल की दर 1100 घी की जोत की दर 2100 करने की बात भी रखी गई इस पर कमेटी अभी चर्चा करेगी। वहीं दंतेश्वरी मंदिर के प्रसाद के अलग पहचान को लेकर भी चर्चा की गई। कमेटी ने महुआ लड्डू, रागी लड्डू जैसा अलग प्रसाद वितरण की बात कही।