छत्तीसगढ़

सुकमा में 4 ठिकानों पर रेड, दंतेवाड़ा में कांग्रेस नेता के घर छापा...

कांकेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में EOW और ACB की टीमें एक बार फिर से हरकत में आ गई है। सुकमा में एक साथ चार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई है, जबकि दंतेवाड़ा में एक कांग्रेसी नेता के घर में भी रेड पड़ी है। बता दें सुकमा में हार्डवेयर व्यापारी अनीश बोथरा, राजेश नारा, शेख बशीर तोंगपाल, जयदीप भदौरिया के घर में दुकानों में एसीबी की टीम द्वारा छापे की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों के ठिकानों पर सुकमा में रेड पड़ी है, वे पूर्व आबकारी मंत्री और सुकमा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के करीबी बताए जा रहे हैं। हालांकि अब तक किसी की आधिकारिक गिरफ्तारी या जब्ती की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कार्रवाई लगातार जारी है और संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

दंतेवाड़ा में कांग्रेस नेता के घर जांच

दंतेवाड़ा में भी लखमा के नजदीकी कांग्रेसी नेता राजकुमार तामो के यहां छापा मारा गया है। टीम ने दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार के दौरान हुए शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसकी जांच लंबे समय से चल रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुए कथित शराब घोटाले में करोड़ों रुपए के घपले की आशंका जताई गई थी। इस मामले में पहले भी कई जगहों पर छापे पड़ चुके हैं और कई अधिकारी-कर्मचारियों से पूछताछ भी हो चुकी है। अब एक बार फिर से कार्रवाई तेज हुई है। कवासी लखमा के नजदीकी लोगों के ठिकानों को खंगाला जा रहा है। वहीं EOW और ACB की टीमों का यह ऑपरेशन अभी भी जारी है।




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top