छत्तीसगढ़

दुर्ग जिला के डूमरडीह गांव से मुंबई पहुंच एक युवक...

कांकेर

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित निवास गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने का प्रयास करने वाला जितेंद्र पुरैना (22) उनके साथ फिल्म में काम करना चाहता है। पूछताछ में उसने बताया कि वो सलमान के साथ काम करना चाहता है, इसलिए उसने बात करने घर में घुसा था।

जितेंद्र अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह दुर्ग के गांव डूमरडीह से मुंबई पहुंच गया। उसे पकड़ने के बाद बांद्रा पुलिस ने खाना खिलाया और वापस भेज दिया।

माना एयरपोर्ट पर मांग रहा था मुंबई जाने की जानकारी

सलमान से मिलने की चाहत में उसने अपनी बहन के 125 रुपये भी चोरी कर लिए। जितेंद्र ने बताया कि 17 मई को वह माना एयरपोर्ट में मुंबई जाने के बारे में जानकारी मांग रहा था, लेकिन वहां मौजूद पुलिस वाले उसे ले गए।

बहन के पर्स से चुराए 125 रुपये

पिता हरदयाल ने उसे छुड़वाया। इसके बाद 18 मई को बहन के पर्स से 125 रुपये निकालकर दुर्ग रेलवे स्टेशन आया और मुंबई की ट्रेन पकड़ी। 21 मई को वह सलमान के घर में घुसने का प्रयास कर रहा था, लेकिन गार्डों ने उसे थप्पड़ मारकर भगा दिया। इसके बाद वह बांद्रा थाने पहुंच कर पुलिस वालों को अपने बारे में बताया। यहां से पुलिस वालों ने उसे समझाकर घर भेज दिया।




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top