छत्तीसगढ़

तलाब में अठखेलियां करते नजर आया हाथियों का दल...

कांकेर

छत्तीसगढ़ के मरवाही वनमंडल के जंगलों में बीते कुछ वर्षों से हाथियों की आवाजाही लगातार बनी हुई है. हाल ही में चार दंतैल हाथियों का एक दल इन जंगलों में देखा गया है, जो इन दिनों सिवनी बीट के कतलगढ़ाई बांध के आसपास विचरण कर रहा है. गर्म मौसम से राहत पाने के लिए यह हाथी दल जंगल में बने तालाब में मस्ती करते हुए नजर आया है. इस दृश्य को ग्रामीणों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया.

जानकारी के अनुसार, यह हाथियों का दल मरवाही और सिवनी के जंगलों की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के अनूपपुर वनमंडल से होते हुए छत्तीसगढ़ के मरवाही वनमंडल में प्रवेश किया है और फिलहाल यहीं विचरण कर रहा है.

हालांकि अभी तक हाथियों द्वारा किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में फसलों को नुकसान पहुंचने की सूचनाएं जरूर मिली हैं. वन विभाग की टीम और हाथी मित्र दल लगातार इन हाथियों पर निगरानी रखे हुए हैं. जिन स्थानों पर किसानों की फसल को नुकसान हुआ है, वहां विभाग द्वारा मुआवजा भी दिया जा रहा है.




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top