बस्तर संभाग

मनरेगा में मृतकों के नाम से फर्जी भुगतान और जांच को लेकर उठे सवाल...

बीजापुर,

यह भैरमगढ़ ब्लॉक के गुड़साकल का है पूरा मामला सीपीआई ने दोषी सचिव, सरपंच और रोजगार सहायक पर एफआईआर कराने सीईओ को सौंपा ज्ञापन।

यह मामला वर्ष 2016 से लेकर 2021 तक मृतकों के नाम पर फर्जी भुगतान किया जा रहा था गा्रमीणों ने इस मामले की पूरी जांच की मांग कि तो, महज वसूली की कार्यवाही कि बात पर सवाल उठे। मनरेगा कार्यो में ऐसीे ही बहुत धंधली चली आ रही हैं।

सीपीआई ने मांग किया है कि उक्त दोषियों पर एफआईआर की करें कार्यवाही। अन्यथा सीपीआई सड़क की लड़ाई लड़ेगी। गुडसाकल पंचायत में नौकरी पेशा लोगों के नाम से भी किया गया भुगतान। सीपीआई कर सकती है गुडसाकल पंचायत का दौरा।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top