छत्तीसगढ़

कार का दरवाजा खोलकर थूक रहा था ड्राइवर, छह बार पलटी गाड़ी, एक की मौत..

कांकेर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। पास कार चला रहे व्यवसायी ने चलती कार का दरवाजा खोलकर थूका। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर करीब छह बार पलटी।

चकरभाठा के व्यवसायी देर रात शहर से लौट रहे थे। चकरभाठा स्थित गुरुनानक ढाबा के पास कार चला रहे व्यवसायी ने चलती कार का दरवाजा खोलकर थूका। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर करीब छह बार पलटी। हादसे में कार सवार व्यवसायी और ड्राइवर सड़क पर जा गिरे। हादसे में एक व्यवसायी की मौत हो गई। वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हैं।

गुटखा थूकने के लिए कार का दरवाजा खोला

रात करीब 12 बजे वे कार से चकरभाठा लौट रहे थे। कार को आकाश चला रहा था। उनकी कार चकरभाठा स्थित गुरुनानक ढाबा के पास पहुंची थी। तभी कार चला रहे आकाश ने गुटखा थूकने के लिए कार का दरवाजा खोल दिया। इससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इसके बाद कार छह बार पलटते हुए सड़क से जा उतरी। इस दौरान कार सवार तीनों लोग सड़क पर जा गिरे।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच

इस हादसे में जयकिशन की मौत हो गई। उनके साथियों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है।

सीट बेल्ट बांधते तो बच सकती थी जान

हादसे का सबसे दुखद पहलू यह है कि कार सवार युवकों ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया। सबसे पहले तो कार की स्पीड निर्धारित सीमा से अधिक थी। इधर कार सवार युवकों ने सीट बेल्ट नहीं बांध रखा था। इसके कारण जब कार पलटी तो वे कार से बाहर आकर सड़क पर जा गिरे। ड्राइवर ने भी कार की रफ्तार कम किए बगैर ही दरवाजा खोलकर थूकने की गलती की। इसके कारण कार अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर की इस लापरवाही को घटना का कारण माना जा रहा है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top