

शिक्षा सत्र 2021-22 में आर्यभट्ट विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण प्रोत्साहन योजनांतर्गत विज्ञान एवं वाणिज्य केन्द्र में प्रवेश लेने हेतु पात्र विद्यार्थियों से आवेदन 7 अक्टूबर तक मंगाए गए हैं, यह योजना अ.ज.जा. व अ.ज. के छात्रा-छात्राओं के लिए स्वर्णम् अवसर हैं। यहां पर रह कर छात्रा-छात्रायें अपनी उच्च शिक्षा निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि आर्यभट्ट विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण प्रोत्साहन योजनांतर्गत में विज्ञान विकास केन्द्र कन्या जिला दुर्ग एवं विज्ञान विकास केन्द्र बालक जगदलपुर में आवासीय सुविधा के साथ वर्ष 2021-22 में जिला मुख्यालय अथवा आस-पास संचालित शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय में बीएससी ,गणित.विज्ञान, या बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय कलेक्टरेट परिसर से सम्पर्क किया जा सकता है।