छत्तीसगढ़

बिलासपुर की युवती को एसईसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 20 लाख, वॉट्सऐप पर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भेजा...

कांकेर

युवती को एसईसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी कर ली गई। उसे भरोसा दिलाने के लिए वॉट्सऐप पर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दिया गया। जब युवती और उसके पिता एसईसीएल मुख्यालय पहुंचे तो उन्हें धोखाधड़ी की जानकारी मिली। पीड़ित ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले एमए सिद्दीकी शिक्षा विभाग में क्लर्क हैं। उनकी पोस्टिंग गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के बेलपत स्थित स्कूल में है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सिविल इंजीनियर है। बेटी की नौकरी एसईसीएल में लगवाने के लिए उनसे अफसर खान उर्फ राजा ने मोबाइल पर संपर्क किया था। उसने खुद को डीएसपी बताया था। बेटी की नौकरी के लिए तीन साल पहले उन्होंने अफसर खान को रुपये दिए थे।

इसके बाद अलग-अलग बहानों से वह रुपये मांगने लगा। क्लर्क का बेटा वेटनरी कालेज डूंगरपुर राजस्थान में पढ़ाई कर रहा है। उसका ट्रांसफर दुर्ग के अंजोरा स्थित वेटनरी कालेज में कराने के नाम पर भी रुपये मांगे। धीरे-धीरे उसने करीब 20 लाख रुपये ले लिए। जब नौकरी के लिए क्लर्क ने दबाव बनाया तो उसने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिया। जब उन्होंने एसईसीएल मुख्यालय में संपर्क किया तो फर्जीवाड़े की जानकारी मिली। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top