बस्तर संभाग

‘बिना हेलमेट चलने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही‘ जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक सम्पन्न....

कोण्डागांव,

सोमवार को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पूर्व बैठक में लिये गये निर्णयों पर हुई कार्यवाहियों पर समीक्षा के साथ पूर्व में हुई सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें घटना के कारणों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें कलेक्टर ने सड़क दुर्घटनाओं में आंकड़ों के अनुसार विश्लेषण में पाया कि दोपहिया वाहनों में बिना हेलमेट चलने के कारण लोग गंभीर रूप से हताहत हो रहे हैं। जिसके उपाय के तौर पर उन्होंने जिले में बिना हेलमेट चलने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए यातायात प्रभारी को निर्देशित किया। इसकी शुरूवात जिला कार्यालय से ही की जायेगी। जिला कार्यालय में आने वाले सभी लोगों की हेलमेट की जांच कर उनपर जुर्माना भी लगाया जायेगा।

पूर्व बैठक में कलेक्टर ने दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों की पहचान कर नक्शा तैयार करने के निर्देश दिये थे। जिसके अनुसार कुछ क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। इनमें से राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य राजमार्ग पर स्थित ऐसे स्थलों पर आवश्यकतानुसार सोलर लाईटों के माध्यम से रौशनी करते हुए सड़क के दोनो ओर पेड़ों पर रेडियम की पट्टीयां लगाने के साथ कैटआई की संख्या बढ़ाई जायेगी।

डिवाईडरों पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिये डिवाईडरों के दोनों कोनो पर डीलाईनर, क्रैश बेरियर लगाने के साथ रेत की बोरियों द्वारा गंभीर हादसों को रोकने का प्रयास किया जायेगा। हॉटस्पॉटों पर एम्बुलेंस को सड़क दुर्घटनाओं के लिए तैनात रखा जायेगा साथ ही हादसों में घायलों के उपचार हेतु की गई व्यवस्था एवं रेफर घायलों की निगरानी की जायेगी। इस अवसर पर एसपी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा दुर्घनाओं पर सघन निगरानी की जा रही है। जिसके तहत् किसी भी व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु पर स्वयं एसपी एवं एएसपी द्वारा स्थल पर जाकर दुर्घटना के कारणों की जानकारी लेते हुए उनकी जांच की जा रही है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर आबादी वाले ऐसे ग्राम जहां साप्ताहिक हाट.बाजार अथवा फूटकर सब्जी विक्रेता सड़कों पर दुकान लगाते हैं उन्हें सड़कों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जायेगा। यात्री बसों की अनियंत्रित गति एवं मनमाने संचालन पर लगाम लगाने के लिये बसस्टैण्ड पर ही परिवहन विभाग द्वारा स्पीड गवर्नरों की जांच की जायेगी। ऐसी यात्री बसें जिनमें गवर्नर नही लगे होंगे उनपर न्यायिक कार्यवाही करते हुए जुर्माना भी लगाया जायेगा।

एनएच पर ढाबों में बेतरतीब पार्किंग के प्रबंधन की जिम्मेदारी ढाबा संचालकों की होगी। इसके लिये उन्हें पार्किंग स्थल पर सड़क की ओर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना करनी होगी। केशकाल घाट में गड्डों के कारण दुर्घटना की संभावना को देखते हुए तत्काल गड्डों को भरने हेतु कलेक्टर ने निर्देश दिये। इस बैठक में सभी संभावित दुर्घटनाजनित क्षेत्रों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्माए एसडीएम गौतमचंद पाटिलए नगरपालिका सीएमओ सूरज सिदारए डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र गावरेए शंकरलाल सिन्हाए डीईओ राजेश मिश्राए नगर पंचायत सीएमओ दिनेश डेए नामेश्वर कावड़े सहित अन्य सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top