छत्तीसगढ़

ट्रम्प सरकार ने अमरीकी नागरिकों को छत्तीसगढ़ न जाने की दी सलाह...

कांकेर

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इसमें उन्हें भारत के कुछ राज्यों की यात्रा न करने की सलाह दी गई है. नक्सल हिंसा के चलते कुछ राज्यों में यात्रा में सावधानी बरतने की भी एडवाइजरी है, इस श्रेणी में छत्तीसगढ़ राज्य भी शामिल है. अमेरिकी सरकार के इस फरमान के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री बघेल और उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वहीं छत्तीसगढ़ भाजपा ने भी पलटवार किया है. कहा कि सोरोस की पहुंच अब शायद राजीव भवन तक है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी इस ट्रैवल एडवाइजरी को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि क्या यह अमृत काल है, अमरीकी सरकार ने अपने नागरिकों के लिए भारत के छह राज्यों में यात्रा न करने की चेतावनी जारी की है, जिसमें हमारा छत्तीसगढ़ भी शामिल है. प्रधानमंत्री की अमेरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से दोस्ती का ऐसा सिला?

विश्वगुरु का दावा और अमृतकाल का ढोल दोनों खोखले : सिंहदेव

पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अमेरिका ने साफ़ कहा है कि भारत और ख़ासकर छत्तीसगढ़ में महिलाएं अकेले यात्रा न करें. क्यों? क्योंकि बलात्कार, हिंसा और आतंकवाद बेकाबू हैं. बेटी बचाओ” सिर्फ़ नारे और पोस्टर तक सीमित रहा, केंद्र और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की नाकामी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर शर्मिंदा किया है. गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में होंगे, वह भाषण से परे समीक्षा करें क्योंकि महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा सब उनकी ज़िम्मेदारी है, जिस कारण पूरे राष्ट्र और छत्तीसगढ़ पर ये गंभीर आरोप और सवालिया निशान उठें हैं.

भाजपा ने किया पलटवार

ट्रैवल एडवाइजरी को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के हमले का पलटवार किया है. भाजपा ने इतिहास में कांग्रेस की इसे दयनीय स्थिति बताया है. कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी की राजनीति अब अमेरिका आधारित प्रोपगैंडा पर निभर करती है. राष्ट्रीय कांग्रेस का काम केवल ट्रंप के संघर्षविराम से संबंधित ट्वीट गिनने और प्रदेश कांग्रेस का अमेरिका की कोई कथित एडवाइजरी पर राजनीति करने का रह गया है. ट्रैवल एडवायजरी पर बयान को शर्मनाक और हास्यास्पद बताया और कहा कि इस पर क्या टिप्पणी की जाए, शायद अब सोरोस की पहुंच राजीव भवन तक है. आगे कहा कि कांग्रेस में हिम्मत है तो वह किसी भारतीय आंकड़ें को लेकर बहस करे. साथ ही पूर्व सीएम को याद दिलाया कि उनके कार्यकाल में हर छह घंटे पर एक बलात्कार और 8 घंटे पर हत्या होती थी.




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top