छत्तीसगढ़

बीटेक की प्रवेश काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 27 तक...

कांकेर

संचालनालय तकनीकी शिक्षा की ओर से तकनीकी संस्थाओं में संचालित बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो गई है. प्रथम चरण की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 27 जून तक कर सकते हैं. सीट अलॉटमेंट 2 जुलाई को जारी होगा. इसमें प्रवेश 3 जुलाई से 6 जुलाई तक ले सकेंगे.

वहीं, दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए पंजीयन 8 जुलाई से 11 जुलाई तक चलेसा. इसमें सीट अलॉटमेंट 16 जुलाई को जारी होगा. इसमें प्रवेश 17 जुलाई से 20 जुलाई तक लेना होगा. तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए पंजीयन 22 जुलाई से 25 जुलाई तक चलेसा. सीट अलॉटमेंट 30 जुलाई को जारी होगा. प्रवेश 31 जुलाई से 3 अगस्त तक ले सकेंगे.

प्रथम चरण की काउंसलिंग के बाद सीटें रिक्त रहने की स्थिति में द्वितीय और तृतीय चरण की काउंसलिंग होगी. काउंसलिंग में संस्था व पाठ्यक्रम के आवंटन के बाद अभ्यर्थी को संबंधित संस्था में जाकर अपना दस्तावेज का परीक्षण और सत्यापन करना होगा. यदि किसी कारणवश कोई अभ्यर्थी अपना आवेदन नहीं भर पा रहा है तो वह अभ्यर्थी सुविधा केंद्र में अपना दस्तावेज व पहचान पत्र ले जाकर समस्या का निदान कर सकता है. अभ्यर्थी को काउंसलिंग के प्रत्येक चरण के लिए अलग से आवेदन करना होगा.




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top