बस्तर संभाग

छात्रा की मौत के मामले में पैथालॉजी लैब किया सील....

कांकेर,

शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल अन्तागढ़ की चौथी की छात्रा जीविका धनेलिया का बगैर डॉक्टरी पर्ची के अन्तागढ़ में रूखमणी पैथालॉटी लैब द्वारा मलेरिया व टायफाइड चेक कर टायफाइड की रिपोर्ट दिए जाने के बाद इलाज के दौरान छात्रा की मौत के मामले में जांच शुरू कर दी गई है। सोमवार की शाम अन्तागढ़ तहसीलदार लोमेश कुमार मिरी व बीएमओ द्वारा पैथालॉजी लैब पहुंचकर कर दस्तावेजों की जांच की गई। पर्याप्त दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर लैब को सील कर दिया गया है।

मंगलवार को नौ साल की छात्रा जीविका धनेलिया का बगैर डॉक्टर के लिखे मलेरिया टायफाइड चेक किया गया था और रुक्मणी पैथालॉजी लैब के संचालक रीतेश साहू ने टायफाइड की रिपोर्ट दी थी। इसके बाद मृतिका के पिता हेमनारायण धनेलिया जीविका को लेकर अन्तागढ़ के बस स्टैंड के पास प्राइवेट क्लिनिक संचालक डॉक्टर कौशल को दिखाया था। यहां डॉक्टर कौशल ने दो अलग-अलग प्रकार की दवा दी।

मृतिका की दादी ने बताया उसे गोली का एक टुकड़ा खिलाया था। इसके बाद जीविका धनेलिया की मौत हो गई। इसे आधार बनाकर अंतागढ एसडीएम सीएल ओटी ने 30 सितंबर को डाक्टरों की उपस्थिति में कौशल क्लिनिक को सील कर दिया था। इसी दौरान पैथालॉजी लैब संचालक शटर बंद कर फरार हो गया था।

डॉक्टर कौशल के दस्तावेजों और रुक्मणी पैथालॉजी लैब के दस्तावेजों को अंतागढ़ ब्लॉक मेडिकल अधिकारी भेषज रामटेके ने जांच के लिए भेज दिया है। अंतागढ़ में इस तरह के फर्जी लैब और क्लिनिक पर कार्रवाई करने की तैयारी है।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top