छत्तीसगढ़

खाद बीज की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने किया लैंम्पस समितियों का घेराव भाजपा सरकार किसान विरोधी - नितिन पोटाई

कांकेर

जिले के लैंम्पस समितियों में खाद बीज की समस्या को लेकर कांग्रेसियों के द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन एवं लेम्प्स समितियों घेराव किया जा रहा है इसी तारतम्य में नरहरपुर विकास खण्ड के सरोना, बासनवाही, दुधावा एवं घोटियावाही के लैंम्पस समितियों में नरहरपुर के प्रभारी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नितिन पोटाई के नेतृत्व एवं सहप्रभारी हेमनारायण गजबल्ला की उपस्थिति में घेराव एवं प्रदर्शन किया गया। तथा जिला कलेक्टर के नाम पत्र सौंपकर किसानों के तत्काल खाद बीज उपलब्ध कराने हेतु कहा गया अन्यथा कांग्रेस पार्टी जिले में उग्र आन्दोलन करेगंी। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रत्येक लैंम्पस समितियों में खाद बीज की उपलब्धता को लेकर प्रबंधको एवं किसानों से बात चीत भी की तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 में खरीफ फसल के लिए किसानों को फायनेंस किये वित्तीय स्थिति की भी जानकारी ली।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता नितिन पोटाई ने कहा कि प्रदेश में खेती किसानी का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। लेकिन अभी भी प्रदेश के लेम्प्स समितियों में खाद एवं बीज का आभाव देखने को मिल रहा है। जिससे प्रदेश के किसान परेशान हो रहे है। उन्होंने सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि एक ओर तो भाजपा किसानों के हितैषी होने का ढोंग करती है वहीं दूसरी ओर लैंम्पस समितियों में प्रयाप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध नहीे करवाकर किसान विरोधी होने का परिचय दे रही है।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से नरहरपुर के प्रभारी नितिन पोटाई पूर्व अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य एवं सह प्रभारी हेमनारायण गजबल्ला पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, रोहिदास शोरी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नरहरपुर, जोन प्रभारी दिनेश रजक, भीखम शोरी, सुकलाल शोरी, संजूलता नेताम, कमलेश कोमरा, मैनूराम शोरी, सरजू शोरी, मुकेश राय, प्रमोद कुंजाम, शिवनारायण कुलदीप, लालचंद जैन, प्रताप भास्कर, कमल ध्रुवा, नंदलाल मंडावी, शियाराम कोेेसमा, गनेशिया सरोज, हरकराम नेताम, मोहम्मद फैजल मेमन, राजकुमार नाग, मुकेश रजक, राजेश नेताम, महन्त नरेटी सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top