छत्तीसगढ़

सड़कों पर तेज आवाज करके लोगों को घूमना पड़ा महंगा....

कांकेर

कांकेर जिले में बाइकों में अलग से आवाज करने वाले साइलेंसर और हॉर्न लगाने वाले लोगों पर यातायात पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है. पुलिस ने कुल 23 बाइकों को जब्त कर लिया है.

छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर में तेज रफ्तार बाइकरों के साथ बुलेट में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर बड़ी संख्या में युवा घूमते हैं. इसे लेकर दिनभर में पुलिस ने बुलेटों की जांच की. ट्रैफिक पुलिस ने कुल 23 बाइकों में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगे पाए. पुलिस ने इस बार किसी की नहीं सुनी और सभी बाइकों को जब्त कर लिया है.

ट्रैफिक पुलिस का बड़ा एक्शन

दरअसल, कांकेर सिटी में यातायात पुलिस विशेष अभियान चलाकर तेज आवाज वाले मॉडीफाइड साइलेंसर वाली बुलेट को पकड़ रही है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए यातायात पुलिस ने बाकी सारे काम बंद रखें. सिर्फ मॉडीफाइड साइलेंसर वाहनों को पकड़ा गया. पहले इस तरह की इक्का-दुक्का कार्रवाई होती थी, जिसमें जुर्माना कर छोड़ दिया जाता था. लेकिन, इस बार अभियान चलाकर सभी मॉडीफाईड साईलेंसरों को जब्त भी कर लिया गया.




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top