छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में नदी में अचानक बढ़ा जलस्तर, तेज धार में घंटो फंसे रहे तीन बच्चे...

कांकेर

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हो रही झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. इसी बीच राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गागर नदी में बाढ़ आने के कारण तीन बच्चे घटों फंस रहे. हालांकि जलस्तर कम होने पर तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

जानकारी के मुताबिक, गागर नदी में तीन बच्चे मछली पकड़ने के लिए गए थे. अचानक नदी में जल स्तर बढ़ गया, जिससे तीनों बच्चे नदी के बीच में ही फंस गए. हालांकि कुछ घंटे के बाद जल स्तर कम हुआ तब तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बड़ा हादसा होने से टल गया.

प्रदेशभर में मानसून एक्टिव है, जिसके कारण हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. रामानुजगंज स्थित कनहर नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी एनीकेट के ऊपर से बह रहा है. छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बहने वाली इस नदी में कोई दुर्घटना न हो इसलिए पुलिस ने नदी किनारे पेट्रोलिंग बढ़ा दी है.




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top