
मध्य प्रदेश के विदिशा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग दंपति के घर लाखों का बिल आ गया। वहीं, जब दंपति ने बिजली विभाग में इसकी शिकायत की तो अगले महीने के बिल में 1 लाख रुपये और जुड़ गए। आसपास के घरों से भी ऐसी ही शिकायतें आने लगीं, जिसके बाद इलाके में हंगामा खड़ा हो गया।
कई लोगों का बिजली का बिल गलत आने के बाद विभाग की नींद खुली और महज 1 घंटे के अंदर सभी के बिल में सुधार किया गया।
विदिशा के होमगार्ड ऑफिस के सामने रहने वाले 68 साल के मुरारीलाल तिवारी ने अपने घर में नया स्मार्ट मीटर लगवाया था। मई महीने में उनके बिजली का बिल 68 लाख रुपये आया। यह देखकर मुरारीलाल के होश उड़ गए। उन्हें चक्कर आने लगे और बीपी हाई हो गया।
मुरारीलाल का बेटा बैंगलुरु में वायुसेना अधिकारी है। मुरारीलाल ने फोन करके बेटे को पूरी कहानी सुनाई। बेटे ने बिजली कंपनी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी। 30 मई को मुरारीलाल ने शिकायत की। उन्हें लगा शायद अब बिजली का बिल सही हो जाएगा, मगर इसमें और भी ज्यादा इजाफा हो गया।
जून में मुरारीलाल का बिजली का बिल 1 लाख 10 हजार रुपये आया। इसी के साथ मई और जून का बिल मिलाकर कुल 69.10 लाख रुपये का हो गया। इसी दौरान आसपास के घरों में भी बिजली का बिल लाखों में आ गया, जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया। सभी ने बिजली विभाग का दरवाजा खटखटाया।