छत्तीसगढ़

मध्य प्रदेश स्मार्ट मीटर ने बढ़ाया बुजर्ग का बीपी, 69 लाख रुपये आया बिजली का बिल....

कांकेर

मध्य प्रदेश के विदिशा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग दंपति के घर लाखों का बिल आ गया। वहीं, जब दंपति ने बिजली विभाग में इसकी शिकायत की तो अगले महीने के बिल में 1 लाख रुपये और जुड़ गए। आसपास के घरों से भी ऐसी ही शिकायतें आने लगीं, जिसके बाद इलाके में हंगामा खड़ा हो गया।

कई लोगों का बिजली का बिल गलत आने के बाद विभाग की नींद खुली और महज 1 घंटे के अंदर सभी के बिल में सुधार किया गया।

68 लाख रुपये का बिल

विदिशा के होमगार्ड ऑफिस के सामने रहने वाले 68 साल के मुरारीलाल तिवारी ने अपने घर में नया स्मार्ट मीटर लगवाया था। मई महीने में उनके बिजली का बिल 68 लाख रुपये आया। यह देखकर मुरारीलाल के होश उड़ गए। उन्हें चक्कर आने लगे और बीपी हाई हो गया।

बेटे के कहने पर दर्ज की शिकायत

मुरारीलाल का बेटा बैंगलुरु में वायुसेना अधिकारी है। मुरारीलाल ने फोन करके बेटे को पूरी कहानी सुनाई। बेटे ने बिजली कंपनी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी। 30 मई को मुरारीलाल ने शिकायत की। उन्हें लगा शायद अब बिजली का बिल सही हो जाएगा, मगर इसमें और भी ज्यादा इजाफा हो गया।

अगले महीने बढ़े 1 लाख रुपये

जून में मुरारीलाल का बिजली का बिल 1 लाख 10 हजार रुपये आया। इसी के साथ मई और जून का बिल मिलाकर कुल 69.10 लाख रुपये का हो गया। इसी दौरान आसपास के घरों में भी बिजली का बिल लाखों में आ गया, जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया। सभी ने बिजली विभाग का दरवाजा खटखटाया।




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top