

जिला बीजापुर थाना मिरतुर एवं केरिपु 199 फुलगट्टा की संयुक्त कार्यवाही को लेकर जिले में माओवादियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् दिनांक 4.10.2021 को थाना मिरतुर एवं फुलगट्टा केरिपु 199 की संयुक्त टीम द्वारा अभियान पर तोयनार, एड़समेटा, पिटेपाल की ओर निकली थी। इसी दौरान भूतपूर्व सरपंच के अपहरण एवं हत्या में शामिल माओवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभियान के दौरान एड़समेटा के जंगलों से एक माओवादी मिलिशिया सदस्य मुन्ना कड़ती पिता सोनू कड़ती उम्र 34 वर्ष निवासी एड़समेटा, थाना मिरतुर को पकड़ा गया। जो थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.10.2014 को भूतपूर्व सरपंच सुखराम हपका पिता स्व. लक्खू राम हपका उम्र 34 वर्ष ग्राम पोंदुम हाल राहत शिविर पत्तागोदम भैरमगढ़ का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल था ।
उक्त माओवादी के विरूद्ध 01 स्थाई वारंट भी लंबित है। पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है।