छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार में छात्रों का प्रदर्शन, स्कूल का बहिष्कार 'हमें सड़क चाहिए' साय सरकार से की ये मांग...

कांकेर

बलौदाबाजार जिले के पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम सहाड़ा में आज सुबह शिक्षा व्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं की बदहाली के खिलाफ छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। वर्षों से पक्की सड़क की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं ने गांव से स्कूल तक की खराब और कीचड़भरी सड़क से तंग आकर स्कूल का बहिष्कार करते हुए पंचायत भवन के सामने जोरदार प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन में शासकीय हाई स्कूल सहाड़ा के कक्षा नौ और दसवीं तक के बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। छात्रों ने बताया कि गांव से स्कूल की दूरी लगभग एक किलोमीटर है और यह मार्ग बेहद जर्जर और कीचड़युक्त हो चुका है। जिससे रोजाना स्कूल आना-जाना बेहद कठिन हो गया है, खासकर बारिश के मौसम में तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि बीते दो वर्षों से वे लगातार पंचायत और प्रशासन से पक्की सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, वे स्कूल नहीं जाएंगे। छात्रों के इस शांतिपूर्ण विरोध ने न केवल स्थानीय प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है, बल्कि शिक्षा के बुनियादी ढांचे और बच्चों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। अब यह देखना अहम होगा कि प्रशासन इन मासूमों की जायज मांग को कब और कैसे पूरा करता है।




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top