
बेमेतरा जिले के ग्राम बावा मोहतरा में 7 जुलाई को स्थानीय लोग छात्र-छात्राएं के साथ मिलकर सड़क पर उतर आए और अस्थायी केंद्रीय विद्यालय संचालन के खिलाफ चक्का जाम कर दिया। अब इस मामले में दर्जनभर ग्रामीणों के खिलाफ बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना में गंभीर अपराध के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बेमेतरा अरूण कुमार खरे के आवेदन पर किया गया है।
बेमेतरा जिले में बीते 7 जुलाई को ग्राम बावा मोहतरा के ग्रामीणों द्वारा केन्द्रीय विद्यालय का अस्थायी संचालन नहीं करने देने सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ग्राम भोईनाभाठा एनएच 30 बाईपास सड़क पर चक्काजाम किया था। अब इस मामले में दर्जनभर ग्रामीणों के खिलाफ बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना में गंभीर अपराध के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बेमेतरा अरूण कुमार खरे के आवेदन पर किया गया है।
थाना से मिली जानकारी अनुसार, बेमेतरा जिले में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी कार्रवाई पूरी की गई है। केंद्रीय विद्यालय के अस्थायी संचालन करने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बावा मोहतरा ब्लॉक बेमेतरा को चिन्हित किया गया है। यहां जल्द केन्द्रीय विद्यालय का संचालन किया जाना है, जिसकी जानकारी ग्राम बावा मोहतरा के ग्रामीणों को होने पर उनके द्वारा केंद्रीय विद्यालय का अस्थायी संचालन नहीं करने देने के लिए विद्यार्थियों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। 7 जुलाई को सुबह करीबन 10 से शाम 5 बजे तक ग्राम भोईनाभाठा एनएच 30 बाईपास में बिना किसी अनुमति के अनावश्यक चक्का जाम कर आवागमन अवरूद्ध किया गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शासकीय कार्य में बाधा भी उत्पन्न हुई, साथ ही बच्चों का उक्त दिवस का अध्यापन कार्य भी प्रभावित हुआ। इससे केन्द्रीय विद्यालय के सुव्यवस्थित संचालन में कठिनाई हुई है।
घटना के समय बेमेतरा एसडीएम प्रकाश भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी कमलकपूर बंजारे भी उपस्थित थे, जिनके द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझाने का बहुत प्रयास किया गया। ग्रामीण नहीं माने और लगातार स्कूली बच्चों के साथ मिलकर प्रदर्शन करते रहे। ऐसे में चक्काजाम करने वाले व शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले 22 नामजद ग्रामीणों समेत अन्य के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।