छत्तीसगढ़

मोबाईल नेटवर्किग की समस्याओं को सियो पोटाई ने प्रखरता से उठाया, दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक जगदलपुर में सम्पन्न...

कांकेर

बस्तर दूरसंचार सलाहकार समिति की द्वितीय बैठक में कांकेर जिले से संबंधित नेटवर्किग समस्याओें को दूरसंचार सलाकार समिति के सदस्य सियो पोटाई द्वारा प्रखरता से उठाया गया तथा समस्याओं से संबंधित पत्र दूरसंचार विभाग के प्रधान महाप्रबंधक शरदचंद्र तिवारी को सौंपा। श्रीमती सियो पोटाई ने बताया कि उनके द्वारा कांकेर जिले के भ्रमण के दौरान ग्रामीण एवं क्षेत्रवासियों ने मोबाईल नेटवर्क भी धीमी गति एवं नेटवर्किग समस्या से अवगत कराया था श्रीमती पोटाई ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उसे नोट करवाया था तथा आगामी बैठक में इन समस्याओं को उठाने की बात कही थी।

जगदलपुर में आयोजित बैठक में बस्तर दूरसंचार विभाग के प्रधान महाप्रबंधक एवं दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्यों की उपस्थिति में श्रीमती सियो पोटाई ने कांकेर जिले के विभिन्न गांवों में नेटवर्किग की धीमी गति एवं टावरों की आवश्यकता पर बल दिया तथा कहा कि यद्यपि जिले में दूरसंचार सेवाओं की प्रगति एवं क्रियाकलाप का बेहतरीन तरीके से संचालन किया जा रहा है। लेकिन नेटवर्किग धीमी गति के कारण ग्रामीण अंचल के व्यक्तियों को कभी छत में जा कर तो कभी घर से बाहर निकलकर इसका उपयोग करना पड़ता है। श्रीमती पोटाई ने बैठक के माध्यम से अपनी बात रखते हुए नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम. मासुलपानी ढोढरापहर .में नये टावर लगाये जाने, ग्राम पंचायत मावलीपारा में टावर लगाये जाने जिसके लिए सरपंच द्वारा स्वयं का जमीम उपलब्ध कराये जाने, भानुप्रतापपुर के वनांचल क्षेत्र कर्रा एवं तरान्दुल पहाडी क्षेत्रों में नेटवर्किग की समस्या को दूर करने, कोरर में नेटवर्क को 3 किलोमीटर के दायरे को बढ़ाया जाना, भैंसाकन्हार, हवरकोंदल, डुमरपानी, तालाकुर्रा, केवटीनटोला, अंडी आदि क्षेत्रों में नेटवर्किग की समस्या को दूर करने , अंतागढ वि.ख. के सुरबंेड़, मनकोट, मातला, अमाबेडा सहित दुगूकोंदल वि.ख के मुंगुरपार, कर्रामाड. गोडपाल, सिहारी, हाहालद्दी में नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराने, कांकेर वि.,ख. के सुदुर गांव टोण्डामरका, पुसाझर, मुंजालगोंदी, कलमुच्चे, मर्रापी में नेट व्यवस्था दुरूस्त करने, नरहरपुर के मांडाभर्री मुसुरपुट्टा, भीमाडीह, दुधावा सांईमुण्डा बासनवाही, बांगाबारी आदि गांवों 4ळ संचालित करने तथा श्रीगुहान, कोचवाही, धौराभाटा, लिलवापहर क्षेत्र में बीएसएनएल टावर की मांग तथा पखांजूर के दुर्गापुर में स्थित बीएसएनएल के टावर को शीघ्र प्रारंभ करने, चारामा वि.खं. के शाहावाडा लखनपुरी में टावर लगाने हेतु शीघ्र कार्य प्रारंभ करने सहित कांकेर, नरहरपुर, अंतागढ़ एवं चारामा एवं पखांजूर .के विभिन्न गांवों में नेटवर्किग की समस्या को शीघ्र दूर करने की बात कही।

श्रीमती सियो पोटाई ने आगे कहा कि आज का .समय आधुनिकता एवं टेक्नोलॉजी का हैं सरकार .की हर योजनाएं नेटवर्किग एवं मोबाईल के माध्यम से जुड़ा हुआ है जिससे आज मानव जीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। राशन दुकान से राशन लेना हो तहसील ऑफिस से आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनाना हो या गैस का सेलेण्डर भरना हो इन सभी के लिए बेहतरीन नेटवर्क की आवश्यकता पढ़ती है। आज गांव का हर व्यक्ति समय कीे बचत के साथ सुविधा चाहता है। इसलिए बस्तर जैसे पिछडे एवं आदिवासी अंचल में बेहतर सुविधा देना हम सब की जवाबदारी देनी पड़ती है।

इस अवसर दूरसंचार विभाग के महाप्रबंधक एवं सदस्य सचिव शरदचंद्र तिवारी, दूसरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य चम्पा ठाकुर, गजेन्द्र सिंह, राठौड़, महगु राम मरकाम, गुडदीप सिंह पण्डेर, उपमहाप्रबंधक सुशील नागेशीय, वित्तीय सलाहकार संजय पांडे, सहायक महाप्रबंधक फिंगेश्वर सिंह एवं निलेश कुजुर तथा दूरसंचार विभाग के प्रबंधक (टी) के के मेहर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top