छत्तीसगढ़

युवक ने शादी नहीं होने पर गुस्से में भगवान शिव की मूर्ती को खंडित कर तालाब में फेंका

कांकेर

बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ओरमा गांव में युवक ने शादी नहीं होने पर गुस्से में भगवान शिव की मूर्ती को खंडित कर तालाब में फेंक दिया. घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम ओरमा में तालाब के पास स्थापित शिवलिंग और नंदी की मूर्ति की पूजा के लिए लोग सुबह 5 बजे पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदीर में तोड़फोड़ की गई है. इस घटना से आक्रोशित होकर नेमलाल साहू ने बालोद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने धारा 298 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल और थाना पुलिस की टीम तैयार की गई.

शिवलिंग को खंडित कर तालाब में फेंका

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच ग्रामिणों से पूछताछ शुरू की. आरोपी की पतासाजी में जुटी पुलिस ने नरेन्द्र निषाद उर्फ लल्लू से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म करना कबूला. आरोपी ने बताया कि वह राज मिस्त्री का काम करता है. 23 जुलाई को शराब पीकर घर आया और आराम कर रहा था. इसी दौरान उसने अपनी और बहन की शादी नहीं होने का दोषी कि भगवान को दोषी माना. गुस्से में आरोपी रात 12 बजे शिव मंदिर पहुंचकर मूर्ति को खंडित कर तलाब में फेंक दिया. साथ ही गांव से युवक मनोज के साथ पूर्व में हुए विवाद का बदला लेने के लिए चार सायकल को भी तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है.




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top