छत्तीसगढ़

सावन महोत्सव में सावन की परी रानी और महारानी आयोजन ...

कांकेर

2 अगस्त शनिवार को सावन का महीना उत्सवों और उमंगों का प्रतीक होता है। इसी अवसर पर सृष्टि फाउंडेशन द्वारा सावन महोत्सव 2025 का आयोजन शनिवार 2 अगस्त 01 बजे से शहर के पुराना कम्युनिटी हॉल में ’’सावन की परी, रानी और महारानी’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य शहर की युवतियों एवं सभी महिलाओं में सांस्कृतिक चेतनाए आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक हरियाली से संबंधित गानों के साथ सावन के महीने में पवित्र हरे रंग आधारित वेशभूषा में पारंपरिक हरी पोशाकें पहनकर रैंप वॉक करते हुए अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास एवं व्यक्तित्व के साथ प्रश्नोत्तरी राउंड में अपने सामान्य जान का परिचय देना है । प्रतिभागियों में कुछ सावन से जुड़े नृत्य और गान तो कुछ महिलाएं कविता व शायरी के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दे सकते है।

विशेष रूप से अनेक क्षेत्रों में अपने महत्वपूर्ण योगदान देना वाले निर्णायकों ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन पहनावे, आत्म.प्रस्तुति, रचनात्मकता और मंच पर प्रदर्शन के साथ उनके प्रश्नों के उत्तरों के आधार पर किया जाना है। अंत में विजेताओं को ष्सावन की परी, सावन की रानी और ’’सावन की महारानी’’ की उपाधियाँ दी जाएंगी।

इस आयोजन ने न केवल युवतियों को मंच देने का कार्य होगा, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़ाव भी बढ़ाया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम में युवतियों के लिए सावन की परीए महिलाओं के लिए दो श्रेणियों में सावन की रानी और वरिष्ठ महिलाओं के लिए सावन की महारानी की उपाधि रखी गई है।

आयोजकों में ममता प्रसाद, विमी साहू,स्वाति पट्टवी, भावना हड़प, वर्षा पोया और कामेश्वरी साहू ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि सावन महोत्सव के अंतिम पड़ाव में वॉयस ऑफ कांकेर का आयोजन भी रखा गया है जिसमें जिले से कोई भी इच्छुक प्रतिभागीयों को कराओके सिंगिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कम से कम एक दिन पहले अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top