

कांकेर जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षक एवं ग्रंथपाल के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को 12 अक्टूबर तक शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में उपस्थिति देनी होगी।
अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज तथा अपने गृह जिले के जिला चिकित्सालय में गठित जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एवं नोटरी का शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत उन्हें उनके पदस्थापना विद्यालय के लिए अनुमति पत्र जारी किया जाएगा। चयन सूची कांकेर जिले के वेबसाईट पर अवलोकन किया जा सकता है।