छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 30 अक्टूबर को ट्रैवल ब्लॉगर्स मीट,अब बस्तर के झरनों, पहाड़ों और गुफाओं को देखेगी दुनिया...

रायपुर,

राजस्थान की ट्रैवल ब्लॉगर रिया कंठालिया अपनी टोली लेकर छत्तीसगढ़ आएंगी। रायपुर के ट्रैवल ब्लॉगर शुभम कुमार ने बताया ट्रैवलिंग के वीडियो बनाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स की एक मीट बस्तर में होने जा रही है। रिया इंस्टाग्राम पर ट्रैवल और ब्यूटी से जुड़े शॉर्ट वीडियो के जरिए यंगस्टर्स के बीच काफी फेमस हैं। 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स उनके वीडियो और ट्रैवलिंग की तस्वीरों और वीडियो को देखते हैं। अब बस्तर में रिया और उनकी टीम यहां के टूरिज्म एक्सपीरिएंस को एक्सप्लोर करेगी। हाल ही में बस्तर को एक नेशनल टूरिज्म समिट में देश में मोस्ट प्रमिसिंग न्यू डेस्टिनेशन का अवॉर्ड भी मिला है। यही वजह है कि अब देश के ब्लॉगर यहां आएंगे।

पंजाब, दिल्ली और राजस्थान के शहरों से आने वाले ब्लॉगर बस्तर के झरनों, पहाड़ों, गुफाओं के वीडियो अपने अंदाज में शूट करेंगे। इनमें बस्तर आने, ठहरने यहां के खान.पान समेत यहां की घूमने लायक जगहों के बारे में जानकारी भी देंगे। इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखे जाते हैं। छत्तीसगढ़ की टूरिस्ट डेस्टिनेशन से जुड़ी जगहों के ऐसे वीडियो कम हैं। इस वजह से यंग ट्रैवल ब्लॉगर ने ये प्रयास शुरू किया है। यूथ में बस्तर के बढ़ते क्रेज की वजह से तीन सप्ताह पहले कोलकाता के नेताजी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय ‘ट्रवल एंड टूरिज्म फेयर‘ या यात्रा व पर्यटन मेल, में बस्तर टूरिज्म को अवॉर्ड भी मिला। ट्रैवल ब्लॉगर की टीम 30 अक्टूबर को बस्तर आ सकती है इसे लेकर जल्द ही स्थानीय पर्यटन विभाग से भी संपर्क किया जाएगा।

ट्रैवल ब्लॉगर रिया कंठालिया देश और दुनिया की अलग-अलग जगहों पर घूमने के अपने एक्सपीरियंस शेयर करती हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सोशल मीडिया पर ही उन्होंने छत्तीसगढ़ और बस्तर के खूबसूरत फोटोग्राफ देखे हैं। बस्तर में आकर ट्रैवल वीडियो शूट करना यूनीक एक्सपीरिएंस होगा। रिया ने बताया कि ट्रैवलिंग से जुड़े करियर पर भी हम यूथ से बात करेंगे। इसमें ट्रैवल इंडस्ट्री की चार ऐसी जॉब्स पर भी जानकारी दी जाएगी, जिससे छत्तीसगढ़ के यूथ इस इंडस्ट्री में करियर बना सकें। रिया ने बताया कि एयरलाइन इंडस्ट्री, लग्जरी ट्रैवल एडवाइजर, क्रूज शिप डायरेक्टर और ट्रैवल पब्लिकेशन जैसी फील्ड में कई विकल्प मौजूद हैं।

देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले ट्रैवल ब्लॉगर्स होम स्टे के तहत ठहरेंगे। बस्तर में होम स्टे प्रोग्राम शुरू किया गया है। इस वजह से भी ये दूसरे राज्यों के रहने वाले टूरिस्ट और नई जगहें जाने वालों को लुभा रहा है। बस्तर जिला प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बस्तर की संस्कृति और आदिवासी परिवारों के रहन-सहन को समझने के लिए होम स्टे शुरू किया गया है। इसके तहत टूरिस्ट किसी होटल में नहीं, बल्कि ग्रामीणों के घरों में रुकते हैं। वो उनके बीच रहकर उनके जीवन को समझ सकते हैं। जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत के साथ मिलकर बस्तर में 26 होम स्टे स्थापित किए हैं। इसके लिए पर्यटन विभाग के नंबर 0771 4224600 से संपर्क कर होम स्टे की सुविधा ली जा सकती है।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top