

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जिला खनिज विभाग एवं कौशल विकास प्राधिकरण कांकेर द्वारा खनन प्रभावित क्षेत्र के युवाओं का कौशल उन्नायन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, कौशल उन्नायन कार्यक्रम के तहत इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कच्चे, भैंसाकन्हार, दुर्गूकोंदल, पोंडगांव, चारगांव एवं अंतागढ़ के युवा शामिल हैं पहले चरण में 35 युवक व 35 युवतियों को सिक्युरिटी गार्ड की और 30 युवकों को बैकोलोडर ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सिक्युरिटी गार्ड के प्रशिक्षण के तहत हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर, सर्च लाइट, वाकी टाकी, विहिकल चेक मिरर जैसे उपकरणों की जानकारी दी जा रही है वही बैकोलोडर में गड्ढे खोदना ट्रेक्टर में लोडिंग कालम गड्ढे खोदना जैसे कार्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण के लिए अब तक कुल 450 से 500 तक आवेदन आ चुके हैं, प्रशिक्षण केटालिस्ट फाउंडेशन द्वारा दिया जा रहा है, जिसमे प्रशिक्षक के रूप में पूर्व सैनिक रोहित रजक, भीकम साहू जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इस प्रशिक्षण को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं इस प्रशिक्षण को लेकर जिला प्रशासन विशेष रुचि ले रहा है, जिसके तहत कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार ने भी बीते एक सप्ताह पहले इस प्रशिक्षण शिविर में करीब दो घंटे बिताए थे, और इस प्रशिक्षण से काफी प्रभावित दिखे। प्रशक्षक भूतपूर्व सैनिक रोहित रजक ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद इन प्रशिक्षुओं को सिक्युरिटी गार्ड जैसे महत्तव पूर्ण कार्य की जिम्मेदारी दी जानी है।
इसलिए इन्हें सुरक्षा संबंधी सभी उपकरणों की जानकारी के साथ फिजिकल फिटनेस की तैयारी फौज के डीसीप्लेन के अनुरूप कराई जा रही है, जिसमे ड्रिल प्रेक्टिस के साथ रोप क्लाइमिंग रनिंग जैसे एक्सरसाइज कराए जा रहे है । जो इन्हें मुश्किल हालात में फसने पर लोगों सहित खुद की रक्षा करने में सहायक सिद्ध होगी साथ ही इन्हें आसानी से प्लेसमेंट मिल सकेगा। वहीं भूतपूर्व सैनिक भीकम साहू ने बताया जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सिर्फ रोजगार उपलब्ध कराना ही नही है वरन इसमें शारीरिक एवं बौद्धिक शिक्षा भी दी जा रही है जिससे ये अपने जीवन के नैतिक मूल्यों को समझ सकें साथ ही रोजगार के साथ बेहतर जीवन जी सकें। रायपुर की कुछ कंपनियों द्वारा इन प्रशिक्षु युवकों व युवतियों के लिए रोजगार का ऑफर भी दिया जा रहा है, जिन्हें प्रशिक्षण के बाद रोजगार मिलने की उम्मीद है। जाहिर है, जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस योजना से कई बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर सुनिश्चित होंगे, जिससे इनका भविष्य बेहतर और सुखद बनाया जा सके।