

ग्राम सावेर में वन परिक्षेत्र पश्चिम परलकोट बांदे द्वारा पार्क के लिए आरक्षित जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर खेती की जा रही है। जबकि यहां पूर्व में रोड किनारे सीपीटी नाली निर्माण कर पौधरोपण किया गया था। इसके बावजूद भी भूमि में खेती कर रहे हैं। ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर वन विभाग को ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीण दरसू मंडावी, जगनाथ, तापस मंडावी, रामू, विनोद कोडोपी, अलसु उसेंडी ने कहा लगातार कुछ लोगों द्वारा जंगल काट कर ऐसे ही अतिक्रमण किया जा रहा है। लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके चलते लगातार लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने तत्काल अतिक्रमण हटाकर उक्त भूमि पर पौधरोपण करने की मांग की है।