

दुर्गकोंदल आंचल के ग्रामीणों ने बुधवार को पटवारी द्वारा रिश्वत लेकर काम करने के संबंध में अनुविभागी अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा दुर्गूकोंदल ब्लाक के हल्का नं. 18 के ग्रामीणो ने आरोप लगया है कि पटवारी द्वारा खुले आम रिश्वत कि मांग करता है।
ग्रामीण मिलाप राम बघेल, अजीत उसेंडी, कांतिलाल नरेटी,विजय कुमार, मुकेश कुमार उईके,पुनउ राम पुड़ो समर्थ कवाची, बिरेन्दे कलो मानसिंह नेताम, अंकालू पुडो, सरकार सिंह बघेल,महरा राम नेताम,बज्जू अंचला, लालजी दुग्गा,जगेश्वर नरेटी, सुखराम यादव ने बताया कि पटवरी के द्वारा ग्रामीणों से हर एक काम के लिए राशि की मांग की जाती है और रुपये नहीं देने पर अभद्र व्यवहार किया जाता हैं।
हल्का नं. 18 के पटवारी जगदीश टंडिया किसानों से वन अधिकार पट्टा, नया राजस्व पट्टा, फौती कांटने, हिस्सा बटवारा, पट्टा दुरुस्त एवं सीमांकन आदि के कामों में रुपये कि मांग की जाती है, पटवारी से त्रस्त ग्रामीणों ने उग्र आन्दोंलन कि चेतावनी दी है। ललित पुड़ो,राम सिंह कल्लो मनारो बाई नेताम,बिसरु राम अंचला, चमरी बाई नेताम,बिराजो बाई,केजा बाई नेताम आदि रिश्वत देने कि पुष्टि की है, तहसीलदार मोक्षदा देवांगन ने कहा मामले कि जांच कराई जायेगी।किसानो ने घुस लेने का आरोप लगाया।