

आज दिन गुरुवार से शारदीय नवरात्र का पर्व आरम्भ हो गया है, मंदिर में लोग सुबह से आस्था के ज्योत प्रज्वलित करने पहुंचते रहे। कांकेर में धूमधाम के साथ दुर्गा पंडालों तक माता की मूर्ति ले जा कर कि जा रही स्थापना।

वही दुर्गापाण्डलो में भी विशेष साज सज्जा के साथ माता के नवरात्र मनाने की तैयारी है।माता को विराजमान करने के लिए विभिन्न समितियां गाजेबाजे व जयकारों के साथ लेकर जा रहे है।
कांकेर के बहुत से दुर्गा पंडालों में देर शाम विधिविधान पूर्वक वैदिक मंत्रों उच्चार के साथ माँ दुर्गा की मूर्ती स्थापित करने का दौर भी जारी रहा।
